¡Sorpréndeme!

CDS बिपिन रावत बोले- चीन भारत पर कर सकता है साइबर अटैक, हमे रहना होगा तैयार | India China Dispute

2021-04-08 9,706 Dailymotion

सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने कहा है कि चीन टेक्नॉलजी के मामले में काफी सक्षम है.... और वह भारत पर Cyber Attack कर सकता है.... वहीं जनरल रावत ने ये भी कहा कि भारत भी चीन के साइबर हमलों से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने साइबर डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने की कोशिश में जुटा हुआ है..... और जल्द ही हम इस मामले भी चीन को पीछे छोड़ देगें।

#BipinRawat #IndiaChinaDispute #CyberAttack